गुरुआ में अफीम तस्करों को पहुंची चोट,चौबीस डिसमिल में लगी अफीम की खेती नष्ट।

रंजीत कुमार

गुरुआ। गया (संज्ञान न्यूज़)थाना क्षेत्र मलाह टोली में सक्रिय अफीम की खेती तस्करों और नशा खुरानी गिरोह के माफियों के विरुद्ध गुरुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह लगातार एक्शन में हैं। गुरुआ पुलिस ने अंचल अधिकारी के नेतृत्व में बिलौटी पंचायत के मला टोली में छापेमारी करते हुए चौबीस डिसमिल में लगे अफीम की खेती को भी नष्ट कर दिया है।थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह एवं अंचल पदाधिकारी के नेतृत्व ने करीब चौबीस डिसमिल में लगी अवैध पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर चला कर भी नष्ट कर दिया है। साथ ही वहां पर बसे ग्रामीणों को गैर कानूनी कार्यों में संगलिप्त नही होने की चेतावनी देते हुए तस्करों के हर गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।इस अभियान में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह अंचल अधिकारी मनोज दुबे सशस्त्र बल के कई जवान मौजूद थे

Leave a Reply

%d bloggers like this: