थाना निघासन पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों में 12 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना निघासन पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगों में 12 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी वारंटी अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण-
1-अ0सं0 6758/12 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में वारंटी अभियुक्त दिनेश पुत्र सरजूप्रसाद नि0 पढुआ थाना निघासन जनपद खीरी

2-अ0सं0 1989/10 धारा 323/325/504/506 भादवि में वारंटी अभियुक्त नरायन सिंह पुत्र मक्खन सिंह नि0 गोविन्द फॉर्म थाना निघासन जनपद खीरी

3-अ0सं0 4989/10 धारा 323/325/504/506 भादवि में वारंटी अभियुक्त हरपाल सिंह पुत्र तारासिंह नि0 गोविन्द फॉर्म थाना निघासन जनपद खीरी

4-अ0सं0 18/11 धारा 401 भादवि में वारंटी अभियुक्त रमेश पुत्र सियाराम नि0 पुरैना थाना निघासन जनपद खीरी

5-अ0सं0 1117/19 धारा 323/504/506 भादवि में वारंटी अभियुक्त मेवालाल पुत्र रामासरे नि0 बंगलहाराज थाना निघासन जनपद खीरी

6-अ0सं0 545/15 धारा 323/325/504 भादवि में वारंटी अभियुक्त सेवकराम पुत्र स्व0 मूलचन्द रैदास नि0 बिरजापुरवा थाना निघासन जनपद खीरी

7-अ0सं0 1241/18 धारा 60 आबकारी अधि0 में वारंटी अभियुक्त रामप्रसाद पुत्र स्व0 छंगा नि0 ग्राम रायपुर थाना निघासन जनपद खीरी

8-अ0सं0 1549/14 धारा 364ए/368/216ए भादवि में वारंटी अभियुक्त इखलॉख पुत्र शराफत अली नि0 ग्राम दुलही थाना निघासन जनपद खीरी

9-अ0सं0 461/15 धारा 380 भादवि में वारंटी अभियुक्त कुतुबुद्दीन पुत्र इरशाद अली नि0 ग्राम डण्डूरी थाना निघासन जनपद खीरी

10-अ0सं0 2064/11 धारा 401 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट में वारंटी अभियुक्त इसराइल पुत्र उसमान खां नि0 हरसिंहपुर थाना निघासन जनपद खीरी

11-अ0सं0 3947/10 धारा 60/62 आबकारी अधि0 में वारंटी अभियुक्त सुकई पुत्र रामआसरे नि0 अदलाबाद थाना निघासन जनपद खीरी

12-अ0सं0 5808/16 में वारंटी अभियुक्त कमाल पुत्र चटरु उर्फ मोहम्मद सरदार नि0 बिनौरा थाना निघासन जनपद खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
टीम-A
1.उ0नि0 रंजीत सिंह (चौकी प्रभारी पढुवा)

  1. हे0का0 अबरार हुसैन
    3.हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह
  2. का0 संदीप कुमार

टीम-B
1.व0उ0नि0 श्री राममिलन यादव
2.का0 दिनेश कुमार
3.का0 आशुतोष कुमार

टीम-C
1.उ0नि0 बाबूराम (चौकी प्रभारी ढखेरवा
2.हे0का0 राजवहादुर रावत
3.का0 नरेश गंगवार
4.का0 नीरज कुमार

टीम-D
1.उ0नि0 सतीश चन्द्र द्विवेदी (चौकी प्रभारी झण्डीराज)

  1. का0 हरेन्द्र कुमार
    3.का0 मनीष कुमार

टीम-E
1.उ0नि0 बलराम बर्मा

  1. का0 ओमकार कुमार
  2. का0 कौशल कुमार

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: