सकारात्मक भवन पार्वती घाट बल्केश्वर पर लोकगीत ब्लड बैंक के साथ मिलकर विशाल तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन।

कपिल चौरसिया

आगरा (संज्ञान न्यूज़) चंद्रेश गर्ग एवं अमित ग्वाला के साथ मिलकर किया गया रक्तदान शिविर में ममता अग्रवाल आशा अग्रवाल मयंक अग्रवाल मयंक खंडेलवाल प्रमोद गोयल पुष्पेंद्र हरिया हरीश पंजवानी हरि मोहन गर्ग नवल किशोर एवं अन्य गणमांय लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर विरेंद्र कुमार मित्तल जिलाध्यक्ष भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणीत आगरा बी उपस्थित रहिए वीरेंद्र कुमार मित्तल ने कहा रक्तदान महादान है इसका दाम जीवन की रक्षा करता है सभी ने कार्यक्रम की पूरी बुरी प्रशंसा की तथा रक्तदान शिविर को आवश्यक बताया कार्यक्रम की संचालन में dk सक्सेना एवं अन्य लोगों का भी सहयोग रहा

Leave a Reply

%d bloggers like this: