आज नई दिल्ली के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में 9वां साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह और साहिबज़ादा फ़तेह सिंह T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ- अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट दिल्ली

नई दिल्ली (संज्ञान न्यूज़)।नई दिल्ली के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में 9वां साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह और साहिबज़ादा फ़तेह सिंह T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजेज की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति दिल्ली विश्वविद्यालय प्रो. योगेश सिंह, दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह उपस्थिति रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डीन श्री चंद्रशेखर और प्रो.अनिल राय भी सम्मिलित हुए।पद्मश्री श्री रवि चतुर्वेदी भी इसमें सम्मिलित हुए। इस टूर्नामेंट में आए प्रतिभागियों को कॉलेज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सरदार तरलोचन सिंह और कॉलेज प्राचार्य प्रो. जसविंदर सिंह ने शुभकामनाएं व्यक्त की।

प्राचार्य ने सभी खिलाडियों से हाथ मिलाकर स्वागत किया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: