ए0एच0टी0यू0 खीरी द्वारा, कवच योजना के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

स्पर्श सिन्हा/धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी संज्ञान न्यूज़ दिनांक 02.02.2023 को जनपद लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र मे कवच योजना के तहत भारत नेपाल सीमा पर लगी एसएसबी व एनजीओ और बॉर्डर के ग्राम रानीनगर बसही खजुरिया संपूर्णानगर के गावो मे जाकर , पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक जैनेंद्र कुमार राजेश कुमार , महिला आरक्षी नीरज गिल, महिला आरक्षी सीमा सिंह चौहान ,थाना संपूर्णानगर से प्रभारी निरीक्षक सियाराम वर्मा हेड कांस्टेबल जितेंद्र गौड़, कांस्टेबल शुभम कुमार, महिला कांस्टेबल शिवानी कौशिक , यस यस बी से यस आई जी डी पाशागे मय टीम के व चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक अधिकारी संतोष कुमार राजवंशी बचपन बचाओ आंदोलन से राजबहादुर ,इंद्रजीत पटेल चाइल्डलाइन पलिया इंद्रजीत अवस्थी ,रुचि श्रीवास्तव की सयुक्त टीम द्वारा ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी आशाबहू व गांव के सम्मानित व्यक्तियों महिलाओं बच्चियों बच्चों को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह व मानव तस्करी (बचपन बचाओ अभियान) जागरूक किया गया इंडो नेपाल सीमा पर बसे गांव रानी नगर बसही संपूर्णानगर खजुरिया के गावो मे तथा बॉर्डर पर लगे एसएसबीके बीओपी पर लगे जवानों से और भारत नेपाल के एनजीओ से संपर्क सूत्र का आदान प्रदान व जन जागरूकता अभियान चलाया गया।



