थाना भीरा पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों में 05 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

प्रांजल श्रीवास्तव धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो

सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 02.02.2023 को थाना भीरा पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगों में 05 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्या0 भेजा गया।

गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण-
1-अ0सं0 237/20 धारा 323/324/504 भादवि में 03 नफर वारंटी अभियुक्तों जाकिर पुत्र मेवालाल, नसरत उर्फ पिन्टू पुत्र जाकिर व रोजअली पुत्र मेवालाल नि0गण ग्राम गुलरिया थाना भीरा जनपद खीरी

2-अ0सं0 210/13 धारा 323/504/506 भादवि में 02 नफर वारंटी अभियुक्तों मनोज पुत्र अयोध्या व रामसेवक पुत्र नत्था नि0गण ग्राम लौकहा थाना भीरा जनपद खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 जितेन्द्र सिंह यादव
2-हे0का0 अनुज कुमार
3-का0 शिव कुमार
4-का0 मोहित कुमार
5-का0 राजू वर्मा
6-का0 संजीव

Leave a Reply

%d bloggers like this: