जन वितरण प्रणाली संचालित द्वारा किया जा रहा धांधली, ग्रामीणों ने किया विरोध।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) मोहनपुर प्रखंड के एरकी पंचायत के एरकी गांव में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कैलाश प्रसाद अनुज्ञप्ति संख्या 09/16 के भतीजे के द्वारा राशन वितरण में कम अनाज बांटने व ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर गाली गलौज करने एवं राशन कार्ड को एमओ को बोलकर रद्द कराने का डर दिखाने जैसे मामले में नाराज ग्रामीणों ने मीडिया से न्याय के लिए गुहार लगाया है। हंगामा कर रहे कई एरकी गाँव की महिलाओं व युवकों का कहना था कि डीलर के भतीजा द्वारा सिर्फ गरीबों को ही कम अनाज दिया जाता है। वह जानता है कि गरीब ना ही किसी के पास जा सकता है और ना ही गाली गलौज करने पर उसका विरोध कर सकता है। इसका फायदा उठाते हुए वितरण के समय लाभुकों को कम अनाज देता है। इसकी जानकारी एरकी गांव में रहने वाले चंदन कुमार के द्वारा अनाज घर पर ले जाकर तौलने के बाद हुआ है। जबकि अनाज देने के पहले ही गांव-गांव में घूमकर डीलर द्वारा सभी लाभुकों का अंगुठा पाॅश मशीन में लगवा लिया जाता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने इसके पहले भी डीएम के पास आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराया था

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: