थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा, 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

0

सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03.02.2023 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा अ0सं0 1700/19 धारा 379/393/342/411 भादवि व 27/35(6)/51 F Act में 02 नफर वारंटी अभियुक्तों सकटू पुत्र सोहन नि0 तकियापुरवा थाना तिकुनिया जनपद खीरी व रमेश पुत्र अशर्फी उर्फ रामप्रसाद नि0 कुशाही थाना तिकुनिया जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-सकटू पुत्र सोहन नि0 तकियापुरवा थाना तिकुनिया जनपद खीरी
2-रमेश पुत्र अशर्फी उर्फ रामप्रसाद नि0 कुशाही थाना तिकुनिया जनपद खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 बलराम सिंह यादव
2-का0 पोरल बंसला

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: