बिना तिरपाल ढके ही बालू की ढुलाई है जारी ,लोग परेशान प्रशासन कर रही है अनदेखी

0

रंजीत कुमार

गुरुआं गया(संज्ञान न्यूज़)थाना क्षेत्र के मोरहर नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर व हाईवा से ओवरलोड बालू की ढुलाई की जा रही है। ट्रैक्टर से बीना तिरपाल लगाए ओवरलोड बालू की ढुलाई के दौरान तेज रफ्तार से वाहनों के परिचालन होने से पुल के दोनों तरफ व सड़क मार्ग पर जहां- तहां बालू इस कदर बिखरा पड़ा है


कि यदि कोई भी दो पहिया वाहन चालक तेज रफ्तार से गुजर रहा है।और उसने थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो उस बाइक सवार का दुर्घटनाग्रस्त होना तय है। इन दिनों बाइक सवार बिखड़े बालू की वजह से दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल हो रहें हैं।
यदि समय रहते मोरहर पुल पर बालू के बिखराव पर रोक नहीं लगाई गई।

और सड़क पर गिरे बालू को नहीं हटाया जाएगा
तो पूरा पुल की सड़क मार्ग बालू से पट जाएगा।इधर मोरहर पुल के रास्ते सैकड़ों ट्रैक्टर तेज रफ्तार से चल रहा है।
जबकि अधिकांश वाहन बिना कागजात के ही चलाए जा रहे हैं

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: