महंगाई का तगड़ा झटका, अमूल ने की कीमतें, नए भाव आज से लागू, जानिए कितने बढ़े दाम
4 months ago
नई दिल्ली। अभी हाल ही में 1 फरवरी 2023 को देश का बजट पेश हुआ है। इसमें लोगों को कई सारी उम्मीदें थी की रोजाना उपयोग में आने वाली चीजें सस्ती होंगी। लेकिन, आज आम लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। देश की बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ा दी है।
नई दिल्ली। अभी हाल ही में 1 फरवरी 2023 को देश का बजट पेश हुआ है। इसमें लोगों को कई सारी उम्मीदें थी की रोजाना उपयोग में आने वाली चीजें सस्ती होंगी। लेकिन, आज आम लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। देश की बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ा दी है। अमूल की ओर से दूध के दाम में ₹3 प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। नई दरें आज से लागू हो जाएंगी।अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा और इसके 1 लीटर के पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे।
अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।अमूल ने पिछले साल अक्तूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। अमूल की ओर से लगभग सभी प्रकार के दूध के दामों में इजाफा कर दिया गया है।
ताजा बढ़ोतरी आज लागू हो गई है। यानी आज से आपको दूध खरीदने के लिए पहले के मुकाबले अधिक दाम देने होंगे।से पहले गुरुवार को डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स ने ऑपरेशन और दूध प्रोडक्शन की लागत में वृद्धि के कारण गुरुवार को गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 फरवरी से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये हो गया है।जानकारी के लिए आपको बता दे कि, अमूल भारत की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत में गुजरात के आणदं में हैं।
इस कंपनी की स्थापना सन 1946 में एक डेयरी यानी दुग्ध उत्पाद के सहकारी आंदोलन के रूप में की गई थी। अमूल का पूरा नाम Anand Milk Union Limited हैं।