यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट ट्रायल में साजिद जाफरी का चयन( मोहाली में साजिद जाफरी करेंगे रायबरेली का प्रतिनिधित्व)

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) चंडीगढ़ में दिनांक 12 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक होने वाले ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम में इस बार रायबरेली जिले से साजिद मेहंदी जाफरी का चयन हुआ है सिंचाई विभाग के अंतर्गत नलकूप खंड में कार्यरत साजिद जाफरी के चयन पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जिले के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है श्री जाफरी का चयन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पिछले दिनों हुए ट्रायल के बाद हुआ खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह ने हाल में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा की है जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों की घोषणा की गई है इस टीम में श्री साजिद जाफरी मोहाली में विभाग तथा रायबरेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे श्री साजिद के चयन पर सिंचाई विभाग में नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता कर्मचारियों सर्वेश कुमार बजरंग सिंह टीपी सिंह तथा शहर के खिलाड़ियों में सिविल रावत, अवनीत चौधरी, नदीम सिद्दीकी, मीसम नकवी, अंजुम नकवी, प्रशांत, छोटू, मिन्हाल नकवी, दिलशाद, उमेश, सुधांशु सोनकर, राजा मेहंदी, सफी, अब्बास नक्वी शब्बीर और कासिम ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दीं

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: