थाना निघासन पुलिस द्वारा, दुष्कर्म के पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त अनुज राना व 01 अन्य अभियोग में वांछित अभियुक्त मुन्ना को गिरफ्तार किया गया।

0

राकेश कुमार वर्मा सहायक ब्यूरो प्रमुख

लखीमपुर खीरी सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03.02.2023को क्षेत्राधिकारी निघासन, संजयनाथ तिवारी के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 थाना निघासन अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल की अलग अलग टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निघासन में पंजीकृत मु0अ0सं0 74/2023 धारा 435, 504, 506 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मुन्ना पुत्र मैकू निवासी ग्राम सेमरहिया मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन जनपद खीरी को सलीमाबाद चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं मु0अ0सं0 26/2023 धारा 376, 354, 452 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अनुज राना पुत्र बांके लाल निवासी बोटनपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी को बम्हनपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण मुन्ना पुत्र मैकू व अनुज राना पुत्र बांके लाल उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गौरतलव है कि दिनांक 03.02.2023 को वादी श्री मेलाराम पुत्र श्री कल्लू निवासी ग्राम सेमरहिया मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन खीरी की तहरीरी सूचना कि वादी के छप्पर का बंगला जिसमें 2 बैल, 2 पड़वा, 5 गाय, 3 बछिया बंधी थी अभियुक्त मुन्ना द्वारा आग लगा देने से दो बैल के गम्भीर रूप से झुलसने व छप्पर जलने के सम्बन्ध में थाना निघासन में मु0अ0सं0 74/2023 धारा 435, 504, 506 भा0दं0वि0 बनाम अभियुक्त मुन्ना पुत्र मैकू निवासी ग्राम सेमरहिया मजरा छेदुईपतिया थाना निघासन जनपद खीरी पंजीकृत कराया था एवं दिनांक 11.01.2023 को वादिनी की तहरीरी सूचना कि रात्रि में वादिनी के घर में घुसकर अभियुक्त द्वारा अश्लील हरकतें करने के सम्बन्ध में थाना निघासन में मु0अ0सं0 26/2023 धारा 354, 452 भा0दं0वि0 बनाम अभियुक्त अनुज राना पुत्र बांके लाल निवासी बोटनपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी पंजीकृत कराया था। विवेचना से साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 376 भा0दं0वि0 की बढोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-अनुज राना पुत्र बांकेलाल नि0 बोटनपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी
2-मुन्ना पुत्र मैकू नि0 ग्राम सेमरहिया थाना निघासन जनपद खीरी

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading