थाना मितौली पुलिस द्वारा, दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर वांछित अभियुक्तों को चोरी के माल व रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता धर्मेश शुक्ल/विवेक कुमार वर्मा
सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.02.2023 को थाना मितौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 44/23 धारा 380/457/411 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर वांछित अभियुक्तों यासीन पुत्र मुन्ना व जमात अली पुत्र इदरीश मिस्त्री को चोरी के कुल 18,285 रुपये व चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-यासीन पुत्र मुन्ना नि0 मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना मितौली जनपद खीरी
2-जमात अली पुत्र इदरीश मिस्त्री नि0 मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना मितौली खीरी
बरामदगी-
चोरी के कुल 18,285 रुपये
चोरी का सामान ( 11 अदद कमला पसन्द पान मसाला के डिब्बे, 01 बन्डल कैप्टन सिगरेट, 28 डिब्बी कैप्टन सिगरेट, 26 ऑफर कूपन व 02 चांदी के सिक्के )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 रामबाबू शर्मा
2-हे0का0 बृजपाल
3-का0 रेहान अली
4-का0 इन्द्रेश कुमार