सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन।

पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में आम जनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से जनपद खीरी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा लगातार जनसभा करके एवं विभिन्न स्थानों पर गोष्ठी के माध्यम से तथा पंपलेट वितरित करके यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करने, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलानें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचने, स्टण्ट बाइकिंग ने करने, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में वाहन लेकर न चलें, रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करें, ट्रैक्टर ट्रॉली, लोडर पिकअप पर यात्रा न करें आदि यातायात नियमों की जानकारी देकर सभी को जागरूक किया जा रहा है। इसी तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे। जिससे दुर्घटना में कमी आएगी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगा। इसी क्रम में आज दिनांक 04.02.2023 को क्षेत्राधिकारी पलिया द्वारा सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर इंटर काॅलेज, पलिया में छात्र-छात्राओं की गोष्ठी कर व क्षेत्राधिकारी धौरहरा द्वारा थाना खमरिया क्षेत्र में स्थानीय ग्रामिणों की गोष्ठी कर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उसका कड़ाई से पालन करने व अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थानों द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: