#सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला मेले का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ 3 फरवरी को करेंगे.


फरीदाबाद में तीन फरवरी से शुरू होगा सूरजकुंड मेला 2023, पहली बार 17 देश बनेंगे कंट्री पार्टनर.
सूरजकुंड मेला में आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया
ने दौरा कर आजादी की अमृत गाथा-121का संस्करण प्रस्तुत किया,
सूरजकुंड। भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने गुरूवार को 36वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला परिसर में मीडिया संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ 3 फरवरी को करेंगे. मेला 19 फरवरी तक चलेगा।सूरजकुंड मेले की शुरुआत 1987 में की गई थी. तब से ये मेला हर साल फरवरी के महीने में लगता है. इस मेले का मुख्य उद्देश्य भारत के साथ-साथ देश के कोने कोने से सबसे अच्छे शिल्प उत्पादकों को एक ही स्थान पर लाना है ।
इसमें अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है।
दिल्ली-NCR के चर्चित सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के आयोजन में इस बार ‘थीम स्टेट’ के तौर पर शंघाई सहयोग संगठन शिरकत करने जा रहा है। विजिटर्स के लिए मेला सुबह 10.30 बजे से लेकर रात में 08.30 बजे तक खुला रहेगा।मेले में हर दिन अलग-अलग आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसमें क्लासिकल डांस, फोक सॉन्ग, स्टार परफॉर्मेंस, क्लासिकल डांस समेत अन्य प्रस्तुतियां रहेंगी।
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया की टीम ने सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला परिसर में पत्रकारों के शीर्ष संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी की अगुवाई में आजादी की अमृत गाथा का 121वां कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसमें डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष संजय उपाध्याय और पाॅजिटिव मीडिया के नीरज सोनी और अजय गुप्ता भी मौजूद रहे। श्री अनूप चौधरी की उपस्थिति में नीरज सोनी ने सूरजकुंड मेला की थीम पूर्वोत्तर भारत के संत श्रीमंत शंकरदेव और स्वतंत्रता सेनानियोंकनकलता बरुआ,रानी गाइदिन्ल्यू, यू कियांग नंगबाह औरभोगेश्वरी फुकनानी की स्मृति को नमन् किया। बैठक में हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम को भी याद किया गया। पूर्वोत्तर के कलाकारों से भी पाॅजिटिव मीडिया ने बातचीत की।आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बैठक में शामिल सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।