आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर जनपद खीरी में आने वाले विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा व यातायात को सुगम बनाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश।


धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो।
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) के शिखर सम्मेलन का आयोजन हमारे भारत देश में होगा, जिसकी अध्यक्षता हमारे भारत देश द्वारा ही की जानी सुनिश्चित है। इसमें जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के शीर्ष नेता जी20 एजेंडा के आर्थिक और दुनिया की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर जनपद लखीमपुर में आने वाले विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद द्वारा थाना खीरी की चौकी ओयल पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निरन्तर भ्रमणशील रहकर पर्यटन को अपराध मुक्त व यातायात को सुगम बनाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

