थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, 04 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

आज दिनांक 06.02.2023 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटी अभियुक्तों बृजमोहन उर्फ बृजमोहन लाल यादव, रईश अहमद, फकरुल्ला व इजाहसत अली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी वारंटी अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण-
1-अ0सं0 754/22 धारा 392/504/506 भादवि में वारंटी अभियुक्त बृजमोहन उर्फ बृजमोहन लाल यादव पुत्र स्व0 रामादीन यादव नि0 ग्राम सियापुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
2-अ0सं0 761/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में वारंटी अभियुक्त रईश अहमद पुत्र बफाती नि0 ग्राम हसनपुर कटौली थाना ईसानगर जनपद खीरी
3-अ0सं0 207/1991 धारा 463/427 भादवि में वारंटी अभियुक्त फकरुल्ला पुत्र मोहम्मद अली नि0 ग्राम लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी
4-अ0सं0 207/1991 धारा 436/427 भादवि में वारंटी अभियुक्त इजाहसत अली पुत्र छेद्दू नि0 ग्राम लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह
2-का0 शिवचन्द्र यादव
3-का0 राहुल कुमार
4-का0 अक्षय राना
5-का0 कृष्ण कुमार