धूमधाम से संपन्न हुआ गुरु गोविंद सिंह कालेज का 14 वां एलुमनी मीट।

◆ एलुमनी मीट को और बड़े स्तर पर ले जाएंगे : राजीव गर्ग

नई दिल्ली। गुरु गोविंद सिंह कालेज ऑफ कॉमर्स में 14 वें छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम “एलुमनी मीट” का आयोजन धूमधाम से संपन्न किया गया। इस दौरान छात्रों ने मिलकर अपनी पुरानी स्मृतियां सजीव कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवाणी से की गई। इसके बाद सुर संगीत के ताने बाने से सुसज्जित मास्टर सलीम की गायकी ने उपस्थित जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया। गायकी पर उपस्थित जनसमूह जमकर थिरका। गिद्दा परफार्मेंस हुआ। हर प्रस्तुति पर कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गुंजायमान हो गया। अवस्थित जनों का स्वागत कालेज प्रधानाचार्य ने किया।
एलुमनी मीट – 14 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फाउंडर ऑफ पैटर्न एस एस लांबा, अध्यक्ष राजीव गर्ग, उपाध्यक्ष राजीव मल्होत्रा, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, मनजीत एस कंदरा, नवीन गोयल, सी.ए. विक्रम सिंह गोयल, मनोज पाहवा, शेखर गुप्ता, अनुपम गोयल, राजेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, अरविंद सिंह, सीए आदेश जैन सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष राजीव गर्ग ने कहा के हर साल हम कुछ नया करते हैं और अगले साल हम इस कार्यक्रम को और भी बड़े स्तर पर लेकर जाएंगे। उन्होंने आगे कहा के ये सब के सहयोग के साथ ही मुमकिन है और उम्मीद है अगले साल भी हमें सभी का सहयोग व स्नेह ऐसे ही मिलेगा। श्री गर्ग ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: