थाना निघासन पुलिस द्वारा, 03 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

राकेश वर्मा सहायक ( ब्यूरो चीफ)

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.02.2023 को थाना निघासन पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्तों अ0सं0 5040/10 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में वारंटी अभियुक्त राकेश पुत्र विश्राम नि0 ग्राम द्वारिकापुरवा थाना निघासन जनपद खीरी, अ0सं0 334/21 धारा 323/324/504/506 भादवि में 02 नफर वारंटी अभियुक्तों बबलू उर्फ बुलोक पुत्र श्रवण कुमार व श्रवण कुमार पुत्र बोधे नि0गण ग्राम खैरहानी थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का चालान न्यायालय अभिरक्षा भेजा गया
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण-
1-राकेश पुत्र विश्राम नि0 ग्राम द्वारिकापुरवा थाना निघासन जनपद खीरी
2-बबलू उर्फ बुलोक पुत्र श्रवण कुमार नि0 ग्राम खैरहानी थाना निघासन जनपद खीरी
3-श्रवण कुमार पुत्र बोधे नि0 ग्राम खैरहानी थाना निघासन जनपद खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 अनिल कुमार राजपूत
2-हे0का0 विकास पंवार
3-हे0का0 अतीश कुमार

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: