परिवारियों को नहीं रास आ रहा प्रेम विवाह, बेटी और उसके ससुरालियों को जान से मारने की दे रही धमकी।कई बार हमला कर पहुंचा चुके हैं चोट।


धर्मेश शुक्ला क्राइम ब्यूरो लखीमपुर
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) पूरा मामला जनपद खीरी के ग्राम मोहम्मदाबाद थाना हैदराबाद का है, प्रार्थिनी असनी देवी पत्नी विमल कुमार, जोकि दो वर्ष पूर्व दोनो ने प्रेम विवाह किया था, आसनी विमल के साथ बतौर पत्नी रह रही है तथा एक पुत्री को भी उसने जन्म दिया, वो जीवन यापन हेतु इस बीच बाहर रह रहे थे, असनी का आरोप है कि उसके पिता और भाई कई बार उसके पति और ससुरालियों को मारने पीटने के लिए घर में घुस कर मारपीट कर चुके हैं, उसके देवर को भी पीटा तथा जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिसकी शिकायत प्रशासन से करने पर भी उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई, आसनी ने कहा कि मुझ पर और मेरे ससुरालियों पर बराबर से जान का खतरा बना हुआ है।
पीड़ित दर-दर भटक रही है अधिकारियों व प्रशासन से गुहार लगा रही है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नही।