ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के संस्थापक ने सफल छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिये किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया ( संज्ञान न्यूज़ ) गया ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल संस्थापक भीमराज प्रसाद ने 1st राउंड IITJEE के सफल छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिये प्रेस कॉन्फ्रेंस किये यह गया शहर के नूतन नगर स्थित कैंपस ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल में आयोजित किया गया इस आयोजन में डाइरेक्टर भीम राज प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा आईआईटी IIT के क्षेत्र में इस इंस्टिट्यूट का योगदान पूरे विश्व भर में हैं ऐसा विद्यालय का उपलब्धियां विगत वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम कर रही है ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रत्येक वर्ष यहां भारत के टॉप इंस्टीच्यूट को ऑन-लाइन पढ़ाई (पी सी एम) एवं (पी सी एम बी) एक बड़े स्क्रीन पर पढऩे की सुविधा है। यहां एनसीईआरटी/आईआईटी/मेडिकल के लिए अलग-अलग बैच की सुविधा है।इस बैच को अन्य सुपर-30 से भी अच्छा रिजल्ट्स देने के उद्देश्य से सभी फैकल्टी आइआइटी बैंकग्रॉड से रखे गये हैं। इस बैच को पढ़ाने के लिए निदेशक के दोनों आईआईटीएएन बेटों के साथ-साथ प्रमोद सर (आईआईटी रैंक 462) हरिशंकर नाथ (आईआईटी बीएचयू) एवं पटना के प्रसिद्ध फैकल्टी काम कर रही है। इसके साथ सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आवासीय व्यवस्था है

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: