“10वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2023” का समापन:-


धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो लखीमपुर।
लखीमपुर खीरी आज दिनांक 09.02.2023 को पुलिस लाइन खीरी परेड ग्राउंड मे आयोजित 3 दिवसीय “10वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2023” का पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा विजेताओं को शील्ड,मेडल,प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित करके समापन किया गया तथा सभी प्रतिभगियों के खेल भावना की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारीगण के साथ-साथ दर्शकगण उपस्थित रहे।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की 30 मीटर प्रतिस्पर्धा में आ0 नन्द कुमार मिश्रा, कमिश्नरेट लखनऊ 101 अंकों के साथ प्रथम स्थान, आ0 पंकज सिंह, लखनऊ कमिश्नरेट 79 अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं आ0 प्रशांत यादव, जनपद खीरी ने 36 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर की प्रतिस्पर्धा में आ0 पंकज सिंह, लखनऊ कमिश्नरेट 71 अंकों के साथ प्रथम स्थान, आ0 नन्द कुमार मिश्रा, लखनऊ कमिश्नरेट 56 अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं आ0 प्रशान्त यादव, जनपद खीरी 23 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग की ओवर ऑल टीम के रूप में 307 अंकों के साथ लखनऊ कमिश्नरेट को प्रथम स्थान तथा जनपद खीरी को 59 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य भेदक (ओवरऑल) के रूप में 159 अंक प्राप्त कर आ0 नन्द कुमार मिश्रा, लखनऊ कमिश्नरेट का चयन हुआ तथा पुरूष वर्ग की शील्ड विजेता टीम कुल 307 अंक प्राप्त कर लखनऊ कमिश्नरेट की टीम रही।




वहीं महिला वर्ग की 30 मीटर प्रतिस्पर्धा में म0आ0 संजू पटेल, जनपद खीरी ने 140 अंकों के साथ प्रथम स्थान, म0आ0 रोहिन त्यागी, जनपद खीरी ने 81 अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं म0आ0 शिल्पी दुबे, लखनऊ कमिश्नरेट ने 26 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 50 मीटर की प्रतिस्पर्धा में म0आ0 संजू पटेल, जनपद खीरी ने 140 अंकों के साथ प्रथम स्थान, म0आ0 रोहन त्यागी, जनपद खीरी 90 अंक के साथ द्वितीय स्थान व म0आ0 ब्यूटी, जनपद खीरी ने 09 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की ओवर ऑल प्रतियोगिता में 460 अंकों के साथ जनपद खीरी को प्रथम स्थान तथा लखनऊ कमिश्नरेट को 26 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य भेदक (ओवरऑल) के रूप में 280 अंक प्राप्त कर म0आ0 संजू पटेल, जनपद खीरी का चयन हुआ तथा महिला वर्ग की शील्ड विजेता टीम भी जनपद खीरी की टीम रही। संपूर्ण प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में निरीक्षक, गजेन्द्र सिंह तथा मु0आ0 समरजीत सिंह ने अपना विशेष योगदान दिया।