10 फरवरी को 101वा जयंती शहीद जगदेव प्रसाद दांगी की मनाई जाएगी जयंती को लेकर गुरुआ मे किया जा रहा है भव्य तैयारी।


रंजीत कुमार
गुरूआ (संज्ञान न्यूज़) प्रखण्ड के हाई स्कूल के प्रांगण मे बिहार लेकिन शहीद जगदेव प्रसाद दांगी 101वा जयंतीआयोजन लेकर भव्य तैयारी की जा रही है तैयारियो के जायजा लेने पहुंचे शहीद जगदेव विचार मंच के जिला संयोजक बिनोद सिंह दांगी ने बताया की ।अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने 10 फरवरी को गुरुआ हाई स्कूल के प्रांगण मे सुनिश्चित किया गया है ।जिसको लेकर गया जिले भर में लोगो की भीड़ इकट्ठा होगी शोषित की आवाज बुलन्द करने के जगदेव प्रसाद ने सो मे नावे शोषित है नावे भाग हमारा है जिसका साहस बिहार लेकिन जगदेव प्रसाद दांगी जी किया और पिछड़े, दलितों शोषित को आवाज बुलंद कर उन्हे अधिकार की लड़ाई लड़ी उस महान आत्मा की जयंती समारोह को मानने की तयारी की गई है। जिसमे सभी वर्गो के लोग एवम राजनीति पाटीयों के लोगो शामिल होकर इतिहासिक रूप से मनाया जाएगा मौके पर बर्मा मुखिया चितरंजन कुमार भाजपा नेता आनंद कुमार , रमेश शर्मा, सुनील कुमार सिंह, इरशाद आलम सलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे