उप मुखिया का गाड़ी घर से हुआ चोरी ,जांच में जुटी पुलिस।

संजीत कुमार, औरंगाबाद बिहार
नबीनगर(संज्ञान न्यूज़)।नबीनगर प्रखण्ड के खैरा एनटीपीसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकोरहा उपमुखिया के दरवाजे से रात्रि में खड़ी मोटर साईकिल BR26K8570 चोरों ने ले उड़ाई। बातचीत के दौरान
राजकुमार यादव के द्वारा बताया गया कि शराब के धंधा करने वाले का काम है। वही
खैरा थाना एक लिखित आवेदन अज्ञात चोरों के विरुद्ध दिया गया है। आवेदन मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है।
लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि राजकुमार यादव उप मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि अगर किसी को उपयुक्त गाड़ी किन्ही को दिखे तो 9102897410 पर संपर्क कर जानकारी दें।