थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अवैध चाकू व 01 अदद अवैध देशी तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

संवाददाता धर्मेश कुमार/प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी संज्ञान न्यूज़ सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13.02.2023 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा नर्सरी पौधशाला वहद ग्राम दोबहा के पास से 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1.अजमानी पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम मौलापुरवा मजरा श्रीनगर थाना फूलबेहड खीरी
2.इसरार उर्फ राजू पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम मौलापुरवा मजरा श्रीनगर थाना फूलबेहड खीरी
3.इदरीश पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मौलापुरवा मजरा श्रीनगर थाना फूलबेहड खीरी

गिरफ्तार अभियुक्त गणो के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग व पूर्व का अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 134/2023 धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली सदर खीरी
2.मु0अ0स0 159/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फूलबेहड खीरी
3.मु0अ0स0 244/2021 धारा 323/325/504 भादवि थाना फूलबेहड खीरी
4.मु0अ0स0 525/2011 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना फूलबेहड़ खीरी

अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी
अवैध तमन्चा 315 बोर – 01 अदद
जिन्दा कारतूस 315 बोर – 01 अदद
अवैध चाकू – 02 अदद

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: