थाना गोला पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, साइबर क्राइम के वांछित अभियुक्त विद्यासागर उर्फ सौरभ को गिरफ्तार किया गया।


संवाददाता धर्मेश शुक्ल/राकेश कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी संज्ञान न्यूज़ दिनांक 13.02.2023 को थाना गोला पुलिस एवं क्राइम ब्रांचकी संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 53/23 धारा 420/406/411 भादवि व 66सी आई0टी एक्ट में वांछित अभियुक्त विद्यासागर उर्फ सौरभ पुत्र गया प्रसाद निवासी काशीराम कालोनी थाना गोला जनपद खीरी मूल पता ग्राम तेन्दुआई थाना नीमगांव जनपद खीरी को 01 अदद वीवो मोबाइल, 80,000 रूपये, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 06 अदद बिछिया सफेद धातु व विभिन्न बैंकों के 05 अदद डेबिट कार्ड सहित गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान जी न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
विद्यासागर उर्फ सौरभ पुत्र गयाप्रसाद निवासी काशीराम कालोनी थाना गोला जनपद खीरी मूल पता ग्राम तेन्दुआई थाना नीमगांव जनपद खीरी
बरामगदीः-
1 अदद वीवो मोबाइल,
80,000 रूपये नगद,
01 जोड़ी पायल सफेद धातु,
06 अदद बिछिया सफेद धातु
विभिन्न बैंकों के 05 अदद डेबिट कार्ड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
नि0अपराध विश्वनाथ यादव, थाना गोला
उ0नि0 अजीत कुमार, थाना गोला
उ0नि0 शिवकुमार यादव, सर्विलांस सेल
हे0का0 शराफत अली, सर्विलांस सेल
हे0का0 आशीष सिंह चौहान, सर्विलांस सेल
का0 गौरव कुमार, थाना गोला
का0 प्रदीप कुमार, थाना गोला
का0 देवेन्द्र कुमार, साइबर सेल
का0 परीक्षित चैरसिया, साइबर सेल
का0 तुषार, स्वाट टीम