थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा 01 नफऱ वांछित अभियुक्त रमिन्दर उर्फ टन्नू पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार किया गया।


धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो चीफ लखीमपुर
लखीमपुर खीरी संज्ञान न्यूज़ दिनांक 13.02.2023 को थाना फूलबेहड पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 13/23 धारा 376/323/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त रमिन्दर उर्फ टन्नू पुत्र बाबूराम नि0 दनकूपुरवा (टेडी) थाना फूलबेहड जनपद खीरी को गिरफ्तार कर न्यायालय लखीमपुर खीरी पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रमिन्दर उर्फ टन्नू पुत्र बाबूराम नि0 दनकूपुरवा (टेडी) थाना फूलबेहड जनपद खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
- उ0नि0 सुरेश चन्द्र थाना फूलबेहड जनपद खीरी
- का0 गुरमुख ढाका