त्योहारों को लेकर खाद सुरक्षा विभाग अलर्ट छापेमारी जारी।

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ )में होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग हरकत में आ गया है।आज इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सड़क और संचालित होटलों में बनने वाली खाद्य सामग्री की जांच की और उनके नमूने इकट्ठे किये।साथ ही उन्होंने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की होटल संचालक को निर्देश दिया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लगातार टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जंहा भी अनियमितता मिलती है उनके सैम्पल लेकर लैब के लिए भेजा जाता है जिनके भी नमूने फेल होते है उनके खिलाफ जुर्माना व अन्य कार्यवाही की जाती है।
तस्वीरों में सड़क पर संचालित होटलों व दुकानों की चेकिंग कर रहे ये व्यक्ति जिले के खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी है जो जिले के निवासियों को दूषित खान पान से बचाने के लिए आज चेकिंग अभियान पर निकले है।इन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही संचालित होटल व दुकानों पर छापा मारा और वँहा बनने वाली सामग्री का नमूना भी भरा साथ ही साफ सफाई के निर्देश भी दिए।
इंद्र बहादुर यादव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी