थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा, तस्करी के माल सहित शातिर तस्कर अभियुक्त शम्भू पुत्र भृगुनाथ को गिरफ्तार किया गया।

सुरेश कुमार क्राइम रिपोर्टर निघासन।

लखीमपुर खीरी संज्ञान न्यूज़ पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.02.2023 को थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा ग्राम कृष्णानगर से 20 अदद इंजन आयल, 184 अदद मोबाइल चार्जर, 20 अदद मोबाइल डेटा केबल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त शम्भू पुत्र भृगुनाथ निवासी ग्राम खैरानी थाना संपूर्णानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद माल को सीमा शुल्क अधिकारी, पलिया को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
शंभू पुत्र भृगुनाथ निवासी ग्राम खैरानी थाना संपूर्णानगर जनपद खीरी

बरामदगीः-
20 अदद इंजन आयल,
184 अदद मोबाइल चार्जर,
20 अदद मोबाइल डेटा केबल
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: