थारू जनजाति के 621 लोगों के घर का सपना होगा साकार, 242 दिव्यांगों को मिलेगा आवास।

घनश्याम, सुरेश कुमार

लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़)। प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी जिले को 1287 मुख्यमंत्री आवास आवंटित किए हैं। इन आवासों को मिलाकर चालू वित्तीय वर्ष में अब तक जिले को 1882 आवास मिल चुके हैं। जल्दी ही इन आवासों को पात्रों में आवंटित कर पहली किश्त जारी की जाएगी। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 148 मुख्यमंत्री आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।प्रदेश सरकार से हाल ही में मिले 1287 आवासों में 242 आवास दिव्यांगों के लिए हैं। 424 आवास प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को दिए जाएंगे। जबकि 621 आवास थारू जनजाति को मिलेंगे। थारू जनजाति के लिए जो आवास आवंटित होंगे, उनमें 577 आवास पलिया ब्लाक के लिए और 44 आवास निघासन ब्लॉक के लिए हैं। इन 1287 आवासों को मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में अब तक 1882 मुख्यमंत्री आवास मिल चुके हैं।जिले को मिल चुके हैं 595 मुख्यमंत्री आवास
परियोजना निदेशक केके पांडय ने बताया कि इससे पहले इसी वित्तीय वर्ष में जिले को 595 मुख्यमंत्री आवास मिल चुके हैं। इनमें से 148 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जबकि 514 लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है। इन सभी आवासों को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख बीस हजार रुपये और 90 दिन की मनरेगा मजदूरी का पैसा दिया जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी किस्त जारी
परियोजना निदेशक ने बताया कि जिले में 22352 प्रधानमंत्री आवासों में से 15846 लाभार्थियों को पहली और 2958 लाभार्थियों को दूसरी किश्त जारी की जा चुकी है। लाभार्थियों को पहली और दूसरी किश्त जारी करने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में जिले को 10 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास और मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवास आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: