पुलिस अधीक्षक द्वारा गोला गोकर्णनाथ मन्दिर की व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

मनोज वर्मा ( ब्यूरो प्रमुख)लखीमपुर खीरी ( संज्ञानन्यूज़)आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद के गोला गोकर्णनाथाथ शिव मंदिर में आयोजित होने वाले मेले व श्रद्धालुओं की भारी भीड़भाड़ के दृष्टिगतदिनांक 14.02.2023 पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा गोला गोकर्णनाथ शिव मन्दिर का भ्रमण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आगामी पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है तथा गन्ने की ट्रालियों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। सम्पूर्ण व्यवस्था के निरीक्षण हेतु क्षेत्राधिकारी स्तर के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कस्बा गोला व मंदिर परिसर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया जा रहा है जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके। मन्दिर परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा जिससे मन्दिर के चप्पे चप्पे पर सतर्क दृष्टि रखी जा सके। सम्पूर्ण व्यवस्था की सुगमता हेतु 10 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों तथा लगभग 500 महिला/पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें कुछ सादे वस्त्रों में रहकर सतर्क निगरानी रखेंगे साथ ही साथ फायर सर्विस तथा सरोवर कुण्ड पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मन्दिर के आसपास के क्षेत्र तथा मन्दिर के मार्ग में साइन बोर्ड व पार्किंग बोर्ड लगाए जाएंगे।