थाना पलिया पुलिस द्वारा, हत्या के वांछित अभियुक्त इब्राहिम पुत्र हसमत अली को आलाकत्ल तलवार सहित गिरफ्तार किया गया।


सुरेश कुमार/मनोज गौंड लखीमपुर खीरी।
सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.02.2023 को थाना पलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 63/23 धारा 302/307 भादवि एवं 4/25 आयुध अधिनियम में वांछित अभियुक्त इब्राहिम पुत्र हसमत अली नि0 मो0 सिंगहिया थाना पलिया जनपद खीरी को को आलाकत्ल तलवार सहित गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1- इब्राहिम पुत्र हसमत अली उम्र 32 वर्ष नि0 मो0 सिंगहिया थाना पलिया जनपद खीरी।
बरामदगी:
आलाकत्ल तलवार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1-प्र0नि0 प्रमोद कुमार मिश्र, कोतवाली पलिया
2-उ0नि0 तेज सिह, थाना पलिया
3-का0 अनिल कुमार, थाना पलिया
4-का0 मो0 जुबेर अली, थाना पलिया