पीस कमेटी की मीटिंग।

प्रांजल श्रीवास्तव
आगामी त्योहार महाशिवरात्रि और होली के परिपेक्ष में आज दिनांक 16.02.2023 को थाना नीमगांव, थाना मैगलगंज, थाना चंदनचौकी सहित जनपद के विभिन्न थानों पर संबंधित क्षेत्राधिकारी की अघ्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, संभ्रांत नागरिक व सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। सभी को शासन और उच्चाधिकारियों के आदेशो निर्देशो से अवगत कराते हुए, महाशिवरात्रि ,होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।