शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल गस्त।

0

धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो लखीमपुर

पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद खीरी में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 16.02.2023 को जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न मार्गों, व्यस्तम चौराहों, मिश्रित आबादी वाले स्थानों आदि पर पैदल रूट मार्च किया। भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों, दुकानदारों आदि से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गयी तथा संवेदनशील वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: