अल हम्द इस्लामिक स्कूल में दसवें बोर्ड के बच्चों को दी गई अलवेदाइया

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) आज दिनांक 19 फरवरी 23 अल हम्द इस्लामिक स्कूल नगमतिया गया में दसवें बोर्ड के बच्चों को अलवेदाइया दी गई इस अलविदाई समारोह को क्लास आठवीं और नौवीं क्लास के बच्चों के जानिब से बेहद दिलकश अंदाज में इनाकाद किया गया इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर मीम नाजिश
(meem Nazish) ने स्कूल से विदा लेने वाले बच्चों के लिए अपनी नेक खहीशात का इजहार किया और कुछ यादगार तहाएफ से नवाजा आज के इस तकरीब में स्कूल के तजुर्बकार असातिजाह हाफिज अब्दुल बारी , जीशान सर , आसिफ सर, नगमा मैम, रजा मैम , के अलावा दीगर ने भी अपने तजुर्बात पेश किए और बच्चों को ढेर सारी दुआओं से नवाजा।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: