खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंट करने वालें छात्रों की 12 कारों को एमवी एक्ट के अंतर्गत किया गया सीज; कुल 2,14,500 रुपये का शमन शुल्क किया गया अधिरोपित।


प्रांजल श्रीवास्तव/घनश्याम कुमार
दिनांक 16.02.2023 को थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत डॉन बास्कों स्कूल के इंटरमीडिएट में पढने वाले कुछ छात्रों का स्कूल में हुई फेयरवेल पार्टी के पश्चात विनय ग्रीन सीटी में कारों से खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंट करने का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस टीम खीरी व प्रभारी निरीक्षक यातायात पुलिस खीरी को वायरल वीडियों को ट्रेस करते हुए विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 19.02.2023 को सर्विलांस टीम व यातायात पुलिस द्वारा वायरल वीडियों को ट्रेस करते हुए स्टंट करने वाले छात्रों की 12 कारों को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज करते हुए कुल 2,14,500 रुपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है।