रसूखदारों पर रहम गरीबों पर सितम ऐ साहब यह ठीक नहीं।

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर कल परिवहन मंत्री के द्वारा आदेश जारी होने के बाद प्रदेश भर में हाई सिक्योरिटी नंबर को लेकर काटे जा रहे हैं चालान जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी वही कलेक्ट्रेट परिसर में हमारे रिपोर्टर ने जब जायजा लिया तो अधिकतर सरकारी गाड़ियां भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर के दिखाई दी तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि जिस तरह कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खड़ी यह गाड़ियां कोई आम आदमियों की नहीं है यह गाड़ियां ए डीएम प्रशासन एसडीएम की प्राइवेट गाड़ी वहीं कई सत्ताधारी नेताओं की गाड़ियां भी खड़ी है जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना है लेकिन इन पर नजरें इनायत अभी तक नहीं की गई है एक कहावत यहां चिरथार्त साबित होती है रसूखदार ऊपर रहम गरीबों पर सितम ऐ साहब यह ठीक नहीं लेकिन इसी तर्ज पर अब जो कार्रवाई होगी वह इसी तरह से होगी और गरीबों की गाड़ियों पर इसकी कार्यवाही को अमलीजामा पहनाकर इति श्री कर ली जाएगी।

आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक रायबरेली

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: