रायबरेली के लालगंज में सीएमओ और डाक्टर सत्यजीत सिंह मिलकर योगी सरकार की योजनाओं को लगा रहे है पलीता।

0

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) कहने को तो योगी सरकार ने समस्त सरकारी अस्पतालों में निशुल्क गरीबों को दवा देने की व्यवस्था कर रखी है । लेकिन लालगंज के स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने अपना एक अलग ही साम्राज्य बना रखा है। जिसमें उन्होंने छोटी-छोटी बीमारियों की दवाएं बाहर से मेडिकल स्टोरों से मंगाते हैं और उसका मोटा कमीशन अपनी जेब में रखते हैं। यहां तक कि उन्हें इस बात का भी घमंड रहता है कि कोई भी व्यक्ति उनसे ऊंची आवाज बात ना करें और डॉक्टर की मनमर्जी पर विरोध ना करें। अन्यथा उनके पास कुछ लोगों की ऐसी टीम तैयार रहती है जो हर वक्त डा० साहब के उल्टे सीधे कामों को सही करने में अपना समय व्यतीत करती है ।बताते चलें कि इस अस्पताल में बाहर से दवा लिखने की शिकायत जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली से की गई तो उन्होंने भी डॉक्टर का पक्ष लेते हुए यह कह दिया कि डॉक्टर को जो जरूरत होती है उसकी दवा बाहर से मंगाता है। जबकि शासन का आदेश है कि कोई भी डॉक्टर दवा का नाम नहीं लिखेगा। बल्कि दवा के फार्मूले का नाम लिखेगा। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब पूछा गया तो वह गोल मटोल जवाब देकर काही बचाव करते हुए दिखाई दिए खा लि वीया है कि लालगंज में बुखार खासी तक की दवाएं बाहर से मरीजों को लेनी पड़ रही है और गुंडागर्दी उदाहरण अस्पताल में देखने को मिल जाता है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: