9वीं कक्षा के छात्रों ने 10वीं कक्षा के छात्रों को दी फेयरवेल पार्टी हंसराज पब्लिक स्कूल में हुई गीत-संगीत की आकर्ष प्रस्तुति.

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) गया जिले के बोधगया के खरांटी गांव स्थित हंसराज पब्लिक स्कूल के हेड ब्रांच में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग 9 वीं के छात्रों ने वर्ग दसवीं के छात्रों को व्यापक रूप से फेयरवेल पार्टी के साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी. इस दौरान छात्रों एवं कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की आकर्षक प्रस्तुति की गई. इस मौके पर स्कूल की छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका, निदेशक मनीष रूखैयार, प्राचार्य सुरभि रूखैयार सहित प्रबंधन से जुड़े कई लोग उपस्थित हुए.
इस मौके पर छात्र प्रियांशु राज ने कहा कि जूनियर छात्रों के द्वारा हमें फेयरवेल पार्टी दी गई है. इससे हमें काफी खुशी महसूस हो रही है. इतने दिनों की पढ़ाई करने के बाद अब हमलोग स्कूल से अलविदा हो रहे हैं. उज्जवल भविष्य की कामना के साथ लोगों ने हमें बधाई दी है. इससे हमें काफी अच्छा लगा है. यहां हमलोगों ने काफी कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की, खासकर शिक्षकों के द्वारा हमलोगों के ऊपर कड़ी मेहनत की गई. यही कारण है कि विगत कई वर्षों से हमारे स्कूल का परिणाम काफी बेहतर होता चला आ रहा है वही हंसराज पब्लिक स्कूल के निदेशक मनीष रूखैयार ने कहा कि आज नौवीं के छात्रों के द्वारा सीनियर छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी गई है. साथ ही वे अपने जीवन में आने वाले प्रतियोगिताओं में बेहतर परिणाम लाए, इसके लिए उन्हें उत्साहित भी किया गया है. पौराणिक परंपरा के अनुसार अनुशासनिक तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि विगत कई सालों से हमारे स्कूल का परिणाम पूरे मगध प्रमंडल में सबसे बेहतर आ रहा है. गत वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल की एक छात्रा ने पूरे प्रमंडल में अव्वल स्थान लाया था. जिससे स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे गया जिले का नाम रोशन हुआ था. स्कूल के शिक्षक बच्चों के ऊपर कड़ी मेहनत करते हैं ताकि उनका भविष्य बेहतर बनाया जा सके और परीक्षा का परिणाम भी बेहतर आए. इसके लिए हमलोग सतत प्रयासरत हैं. स्कूल प्रबंधन से जुड़े सभी लोग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Leave a Reply

%d bloggers like this: