जनपद रायबरेली के कलेक्ट्रेट में किसान सभा द्वारा सदर तहसील दार के विरोध में बैठे धरने पर।

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) जिले के सदर तहसील का मामला यह है कि ग्राम सभा रसूलपुर गुन्डा के वंशीबट निवासी कृष्ण सिंह व जगदीशपुर निवासी श्यामदेव, के भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के विरोध में उत्तर प्रदेश किसान सभा कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना जिस पर प्रसासनिक अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर तहसीलदार सदर अभिनव त्रिपाठी को सूचित किया जिस पर सदर तहसीलदार के पहुंचने पर किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष राधेश्यामतिवारी,मन्त्री राम चन्द्र वर्मा, व माकपा जिला मंत्री रामदीन विश्व कर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण सिंह की भूमिधरी जमीन पर पत्थर गढ़ी होने के बाद गांव के दवंगो ने मन्दिर का निर्माण कर लिया और शेष जमीन पर कब्जा करने पर अमादा है। इसी तरह श्यामदेव की जमीन पर भी दवंगो द्वारा टीन सेट डाल कर कव्जा कर लिया। जिसपर तहसीलदार ने तहसील से संयुक्त टीम भेजकर तीन दिन के अन्दर अवैध कब्जा हटवाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया

Leave a Reply

%d bloggers like this: