डीएम के निर्देश पर जिलेभर में एसडीएम ने देखे बोर्ड परीक्षा केंद्र, दिए निर्देश।


राकेश कुमार वर्मा,अनिल श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 को शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सभी उप जिलाधिकारियों ने तहसील क्षेत्रों में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा का जायजा लिया। सभी उप जिलाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज, एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह ने सीताराम मनवार इंटर कॉलेज महरिया, जीआईसी एवं जीजीआईसी धौरहरा, एसडीएम राजेश कुमार ने जीजीआईसी निघासन, शोभारानी इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज तिकुनिया, एसडीएम अनुराग सिंह ने कृषक समाज इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज, एसडीएम मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव ने कालिका प्रसाद इंटर कॉलेज व आदर्श इंटर कॉलेज बरबर एवम एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय ने कृषक समाज इंटर कॉलेज बेहजम, जिपं इंटर कॉलेज कस्ता का परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, केंद्र व्यवस्थापक कक्ष सहित विभिन्न परीक्षा कक्षों का जायजा लिया, सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल मिली। एसडीएम ने कंट्रोल कक्ष से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का अवलोकन भी किया। सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को बनाये रखने हेतु अपने उत्तरदायित्वों का संजीदगी के साथ निर्वहन करें।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संबंधित एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को रखने, परीक्षा की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टी.वी. की क्रियाशीलता, प्रश्नपत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों इत्यादि के बारे में केन्द्र व्यवस्थापकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।