थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, 03 नफर वांछित अभियुक्तों व 01 नफर वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता सुरेश कुमार/घनश्याम कुमार

सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 21.02.2023 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 321/2022 धारा 498ए/304बी/201 भादवि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों 1. सुग्रीव पुत्र टीका 2. टीका पुत्र रघुवर 3. नन्दलाल पुत्र टीका नि0गण वार्ड नं0 01 मो0 भेडौरा थाना सिंगाही जनपद खीरी व 01 नफर अभियुक्ता 4. फूलमती पत्नी टीका निवासी वार्ड नं0 01 मो0 भेडौरा थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों व अभियुक्ता का विवरण-

  1. सुग्रीव पुत्र टीका नि0 वार्ड नं0 01 मो0 भेडौरा थाना सिंगाही जनपद खीरी
  2. टीका पुत्र रघुवर नि0 वार्ड नं0 01 मो0 भेडौरा थाना सिंगाही जनपद खीरी
  3. नन्दलाल पुत्र टीका नि0 वार्ड नं0 01 मो0 भेडौरा थाना सिंगाही जनपद खीरी
  4. फूलमती पत्नी टीका नि0 वार्ड नं0 01 मो0 भेडौरा थाना सिंगाही जनपद खीरी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 गजेन्द्र सिंह थाना सिंगाही जनपद खीरी
  2. का0 दुष्यन्त यादव थाना सिंगाही जनपद खीरी
  3. का0 आजाद सिंह थाना सिंगाही जनपद खीरी
  4. म0का0 नेहा श्रीवास्तव थाना सिंगाही जनपद खीरी

Leave a Reply

%d bloggers like this: