थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, सरकारी यूकेलिप्टिस की चोरी करने वाले 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।


मनोज गौंड/विवेक कुमार वर्मा
सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 21.02.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा दिनांक 18/19.02.2023 की रात्रि में सीतापुर ब्रान्च नहर पट्टी पर ग्राम ममरी में विभागीय नहर कोठी में खड़े यूकेलिप्टिस के पेड़ को काटकर चोरी करने की घटना में प्रकाश में आये 03 नफर वांछित अभियुक्तगण 1.पंकज वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी मोहल्ला भारतभूषण कालोनी कस्बा व थाना गोला जनपद खीरी 2. अभिषेक पुत्र रमेश वर्मा निवासी इलाइची पुरवा थाना खीरी जनपद खीरी 3. शंकर पुत्र परशुराम निवासी ढकिया थाना व जनपद खीरी को सम्बन्धित मु0अ0सं0 059/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 थाना हैदराबाद खीरी को 05 अदद यूकेलिप्टिस लकड़ी के बोटे, 01 अदद आरा मशीन पेट्रोल संचालित व ट्रेक्टर-ट्राली के सहित गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1.पंकज वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी मोहल्ला भारतभूषण कालोनी कस्बा व थाना गोला जनपद खीरी
2.अभिषेक पुत्र रमेश वर्मा निवासी इलाइची पुरवा थाना खीरी जनपद खीरी
3.शंकर पुत्र परशुराम निवासी ढकिया थाना खीरी जनपद खीरी
बरामदगी का विवरणः-
05 अदद यूकेलिप्टिस लकड़ी के बोटे
01 अदद पेट्रोल संचालित लोहे की आरामशीन
01 अदद ट्रेक्टर
01 अदद ट्राली
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
- उ0नि0 दुर्वेश कुमार गंगवार, थाना हैदराबाद जनपद खीरी
- उ0नि0 रमेश कुमार वर्मा थाना हैदराबाद जनपद खीरी
- हे0का0 राकेश यादव थाना हैदराबाद जनपद खीरी
- का0 ललित कुमार थाना हैदराबाद जनपद खीरी
- का0 धीरज यादव थाना हैदराबाद जनपद खीरी