बकाया भुगतान को लेकर सेवानिवृत्त पेंशनर कर्मचारियों का सीएमएस कार्यालय पर प्रदर्शन।

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रायबरेली सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा संबंधित जो लगभग 1 साल से भुगतान बाकी है जिसको लेकर आज समस्त कर्मचारियों ने सीएमएस कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया तो वही कर्मचारियों एकता जिंदाबाद के नारा भी लगाएं इस दौरान सभी कर्मचारियों की सीएमएस कार्यालय के अंदर बैठकर बातचीत हुई बातचीत के दौरान रायबरेली सीएमएस महेंद्र मौर्य ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से1 सप्ताह का समय मांगा। 1 सप्ताह के बाद सभी का भुगतान करा दिया जाएगा लेकिन जब कर्मचारियों से बात हुई तो उन्होंने साफ-साफ बताया कि अगर 1 सप्ताह के अंदर हम लोगों का भुगतान नहीं होता है तो 1 मार्च को हम लोग सीएमएस दफ्तर के बाहर विशाल आंदोलन करेंगे।




दरअसल आपको बता दें बकाया बुख्तान लगभग 1 वर्ष के पटल से लंबित है पेंशनर दिवस जो 17 दिसंबर को आयोजित हुआ था उसमें या शिकायत की गई थी जिस पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 24 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रायबरेली को तत्काल भुगतान हेतु निर्देशित किया था जिसको लेकर कर्मचारियों ने अनुरोध किया था कि हमारा भुगतान करा दिया जाए लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारी जो वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं अब उनको चक्कर लगाना पड़ रहा है तो यह शासनादेश का घोर उल्लंघन हो रहा है।जहा समस्त कर्मचारियों ने मांग की है कि 1 सप्ताह के अंदर भुगतान करा दिया जाए अन्यथा हम सभी कर्मचारी आंदोलन की स्थिति उत्पन्न करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। फिलहाल आज इसी क्रम मे 21 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से समस्त कर्मचारियों ने वार्ता की और जहां सीएमएस ने 1 सप्ताह का समय मांगा है सभी कर्मचारियों का भुगतान करने के लिए अगर इस दौरान 1 सप्ताह का समय अगर निकल जाता है तो सभी कर्मचारी तत्काल आंदोलन की ओर बढ़ेंगे।
चंद्रशेखर चतुर्वेदी कर्मचारी शिक्षक संघ संरक्षक रायबरेली