संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, मामला शिवगढ़।


मुकेश शर्मा
शिवगढ़ रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ ) थाना क्षेत्र के पूरे अमेठियन मजरे सीवन गांव में घर के सामने खून से लथपथ मिला युवक का शव।बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ में कपड़े की दुकान करता था मृतक।मंगलवार को प्राताःकाल सामने से निकल रहे ग्रामीणों ने दी परिजनों को सूचना। अप्रैल 2022 में हलियापुर से हुआ था विवाह।
गौरतलब हो कि पूरेअमेठियन मजरे सीवन निवासी सचिन सिंह पुत्र परमजीत सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष का शव मंगलवार को उसके घर के सामने खून से लथपथ मिला।प्रातः काल घर के सामने से निकल रहे ग्रामीणों ने घर पर सूचना दी।पूरे घर में कोहराम मच गया।अप्रैल 2022 में रुचि सिंह के साथ विवाह हुआ था।14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पत्नी अपने मायके गई हुई थी।छोटा भाई मिथुन पिता परमजीत सिंह व मां मधुबाला का रो रो कर बुरा हाल है।