जल्दी ही होंगे जनपद के थानों का परिसर वाहनों से मुक्त दिखेंगे सुंदर।


संवाददाता राकेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
आज दिनांक 23.02.2023 पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस के माल मुकदमों से संबंधित वाहन, सीज वाहन, एक्सीडेंट वाहन व अन्य अभियोगों में पकड़े गये वाहनों को जो थाना परिसर में खड़े रहते है। थानों को साफ रखने के उद्देश्य से चौकी रामापुर अन्तर्गत ग्राम रंगीलानगर में जल्द ही इन वाहनों को एक जगह रखने के लिए 56 हजार वर्ग फुट में एक यार्ड के हो रहे निर्माण का भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया।