थाना हैदराबाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा, गैंगस्टर अभियुक्त बाहरे आलम पुत्र जमील के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही; लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये कीमत का मकान व एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस कुर्क की गई।

संवाददाता मनोज गौड़/अमित कुमार
जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। जिलाधिकारी खीरी के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 22.02.2023 को तहसीलदार गोला एवं प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद के नेतृत्व में थाना हैदराबाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त बाहरे आलम पुत्र जमील निवासी ग्राम व थाना हैदराबाद जनपद खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये कीमत का मकान व एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस शामिल है, कुर्क की गई।
अभियुक्त का विवरण:-
1.बाहरे आलम पुत्र जमील निवासी ग्राम व थाना हैदराबाद जनपद खीरी
कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरणः-
1.एक अदद अवैध मकान कीमत करीब 6 लाख रुपये।
2.एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस कीमत करीब 50 हजार रुपये ।
कुर्क करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.विनोद गुप्ता तहसीलदार गोला मय हमराह
2.प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव थाना हैदराबाद जिला खीरी मय हमराह।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 1083/2017 धारा 401 भादवि कोतवाली सदर खीरी
मु0अ0सं0 1084/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली सदर खीरी
मु0अ0सं0 97/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली गोला खीरी
मु0अ0सं0 114/2020 धारा 380/411/457 भादवि गोला खीरी
मु0अ0सं0 117/2020 धारा 399/402 भादवि कोतवाली गोला खीरी
मु0अ0सं0 118/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली गोला खीरी
मु0अ0सं0 352/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली गोला खीरी
मु0अ0सं0 640/2019 धारा 380/411/457 भादवि कोतवाली गोला खीरी
मु0अ0सं0 682/2019 धारा 380भादवि एक्ट कोतवाली गोला खीरी
मु0अ0सं0 715/2019 धारा 380/411/457 भादवि कोतवाली गोला खीरी
मु0अ0सं0 288/2022 धारा 380/411/457 भादवि कोतवाली फरधान खीरी
मु0अ0सं0 221/2022 धारा 380/411/457 भादवि कोतवाली भीरा खीरी
मु0अ0सं0 21/2020 धारा 380/411 भादवि कोतवाली मैलानी खीरी
मु0अ0सं0 07/2020 धारा 380/457 भादवि कोतवाली हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 110/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि कोतवाली गोला खीरी
मु0अ0सं0 235/2022 धारा 380/411/457 भादवि हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 256/2022 धारा 380/411/457 भादवि हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 380/411/457 भादवि हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 283/2022 धारा 380/411/457 भादवि हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 377/2022 धारा 2(v)(i)/3 गैंगस्टर एक्ट हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 403/2015 धारा 2(v)(i)/3 गैंगस्टर एक्ट हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 358/2009 धारा 380/411/457 भादवि थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
मु0अ0सं0 358(A)/2009 धारा 380/411/457 भादवि थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
मु0अ0सं0 358(B)/2009 धारा 380/411/457 भादवि थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
मु0अ0सं0 981/2009 धारा 380/411 भादवि थाना नीमगांव जनपद खीरी
मु0अ0सं0 1165/2009 धारा 2/3 यू.पी. गैंगस्टर एक्ट थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
मु0अ0सं0 1054/2011 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोला खीरी
मु0अ0सं0 1323/2013 धारा 457/380 भादवि थाना गोला खीरी
मु0अ0सं0 1326/2013 धारा 457/380 भादवि थाना गोला खीरी
मु0अ0सं0 1333/2013 धारा 457/380 भादवि थाना गोला खीरी
मु0अ0सं0 1503/2013 धारा 307 भादवि थाना गोला खीरी
मु0अ0सं0 1304/2013 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोला खीरी
मु0अ0सं0 1323/2013 धारा 457/380 भादवि थाना गोला खीरी
मु0अ0सं0 1509/2011 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 229/2013 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 808/2014 धारा 147/148/149/302 भादवि थाना हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 840/2014 धारा 382/411/307 भादवि थाना हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 843/2014 धारा 382/411 भादवि थाना हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 200/2014 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट भादवि थाना हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 232/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हैदराबाद खीरी
मु0अ0सं0 286/2022 धारा 307 भादवि थाना हैदराबाद खीरी