सासन प्रशासन की मिली भगत से काटी गई आम की हरी भरी भाग 112 पुलिस कांपी दिखाने से कर रही मना ठेकेदार ने अधिकारियों को लगाया चूना।

मनोज वर्मा/मनोज पंडित लखीमपुर (संज्ञान न्यूज )। महेश पुर वन रेंज क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम खंदनी में आम के हरे भरें पेड़ प्रशासन की मिलीभगत से काट दिए गए जिसमे जनपद खीरी साउथ डीफो का कहना की 5 य 6 पेड़ का परमिशन था बाकी मेरी जानकारी में नहीं 112 का कहना की 15 य 16 पेड़ों का परमिट था जबकि काटी तो पूरी बाग जिसमे लगभग पचासों पेड़ काटे काटे गए होंगे जबकि एक वृक्ष 10 पुत्र समान जनपद के आला अधिकारी को जरा सा ख्याल जनपद का नहीं आता और चंद पैसे के लालच में पर्यावरण से खिलवाड़ करवाना और काटने का परमिट पास करना रही 112 की बात तो उनको भी पैसे का प्रसीमन मिलने से बाग नही दिखती न 9 दस ही पेड़ का परमिट दिखता उनको तो पैसे से मतलब है पर्यावरण से कहां जनपद के पत्रकार पंकज शुक्ला का भी हाथ ठेकेदार पर या हो सकता है बाग में हिस्सा जबकि अधिकारियों को कब कहां क्यों और कैसे क्या हो रहा सब पता रहता है आगे देखना है की क्या दिखा पाएंगे अधिकारी या ठेकेदार पेड़ों का परमिट आगे की खबर और बहुत सी खबरें देखने के लिए और होली आदि त्योहारों पर विज्ञापन व खबर के लिए जुड़े रहे संज्ञान न्यूज लखीमपुर खीरी के साथ में

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: