गुरुआ थाना क्षेत्र के बैजू बीघा मे दहेज के लिए महिला को गला दबा कर किया हत्या


रंजीत कुमार
गुरूआ गया (संज्ञान न्यूज)प्रखंड के बैजू बिगाह गांव के 25 वर्षीय संध्या कुमारी को दहेज को लेकर गला दबा कर हत्या कर दिया गया, वही इस संबंध में उसके पिता राज कुमार प्रसाद ने बताया की मैं अपने बेटी की सादी 3 साल पहले बैजू बीघा गांव निवाशी उपेन्द्र प्रसाद के पुत्र धर्मपाल कुमार के साथ किया था , साथ ही साथ उन्होने बताया की कई दिनों से दहेज को लेकर मार पीट किया करता था जिसको लेकर एक बार गांव के लोग पंचायती भी किए थे।


और आपस में समझौता भी करवाया गया था, उसके बाद गला दबा कर हत्या कर दिया गया, वही इसकी जानकारी गांव के लोगो द्वारा दिया गया और जब हमने बैजू बीघा अपनी बेटी के घर पहुंचा तो कोई नहीं था,सभी लोग घर से फरहर थे, वही इसकी जानकारी मिलते ही गुरुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया।