07 लाख रुपयें की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को थाना रौनाही जनपद अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

संवाददाता संतोष मौर्य

अयोध्या (संज्ञान न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या द्वारा आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर सक्रिय अवैध शराब की तस्करी/ बिक्री करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 27.02.2023 को समय सुबह 4 बजे काँटा चौराहा थाना क्षेत्र रौनाही से एक 10 टायरा ट्रक को रोककर सघन चेकिंग के दौरान ड्राइवर के केबिन में बने गोपनीय बाक्स के अन्दर से रायल स्टेग ब्रान्ड के कुल 44 गत्ते जिसमें 14 गत्ते में 750 ML के 168 बोतल व 30 गत्ते में 375 ML के 720 बोतल तथा 750 ML के 134 बोतल बिना गत्ते के, कुल 1022 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जो केवल हरियाणा राज्य में ही बेचने के लिए ही वैध है । ट्रक के केबिन में तीन व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम 1.अमित S/O विजयपाल R/O गोरीपुर थाना बागपत जिला बागपत, 2. निर्भय सिंह S/O भागेराम R/O ढिढाला थाना परतापुर जिला मेरठ, 3. श्यामवीर सिंह S/O रमेश चन्द निवासी मुड़रह थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर बताया । जिनसे ट्रक के कागजात व शराब रखने व बेचने के सम्बंध में कागजात मांगे गये तो दिखाने में कासिर रहे । मौके पर ट्रक का निरीक्षण किया गया तो ट्रक पर UP12BT1139 पड़ा हुआ है जिसे E चालान एप से चेक किया गया तो उक्त नम्बर E रिक्शा का है जो प्रिन्स पुत्र पदम सिंह निवासी नियर धर्मपाल तेल गोदाम अलमसपुर न्यू मण्डी मुजफ्फरनगर 251001 के नाम पंजीकृत है । अभियुक्त गण 1.अमित 2. निर्भय सिंह 3.श्यामवीर सिंह उपरोक्त को उनके अपराध से अवगत कराते हुए समय 04.00 बजे बजाफ्ता बकायदा पुलिस हिरासत में लेकर ट्रक व बरामद शुदा शराब अंग्रेजी शराब को थाना रौनाही में दाखिल कर मु0अ0सं0 84/23 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 419,420,467,468 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया अभियुक्त गण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः

  1. अमित S/O विजयपाल R/O गोरीपुर थाना बागपत जिला बागपत उम्र 42 वर्ष
  2. निर्भय सिंह S/O भागेराम R/O ढिढाला थाना परतापुर जिला मेरठ, उम्र 35 वर्ष
  3. श्यामवीर सिंह S/O रमेश चन्द निवासी मुड़रह थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र 41 वर्ष
    बरामदगी का विवरण –
  4. रायल स्टेग के 14 गत्ते में 750 ML के 168 बोतल
  5. रायल स्टेग के 30 गत्ते में 375 ML के 720 बोतल
  6. रायल स्टेग के 750 ML के 134 बोतल बिना गत्ते के,
  7. एक अदद ट्रक UP12BT1139
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
  • प्र0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या
  • उ0नि0 अमरेश त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांश सेल जनपद अयोध्या
  • उ0नि0 रवीश कुमार यादव चौकी प्रभारी सत्ती चौरा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
  • उ0नि0 अमित कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
  • हे0का0 मुकेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
  • हे0का0 सौरभ सिंह सर्विलांश सेल जनपद अयोध्या
  • का0 रामप्रवेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
  • का0 प्रियेश तिवारी थाना रौनाही जनपद अयोध्या
  • का0 जय कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
  • का0 अश्वनी मिश्रा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
  • का0 श्याम सुन्दर थाना रौनीही जनपद अयोध्या

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading